लक्ष्मी नगर नगर चौराहे पर आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने एक निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तोड़ दिया। नगर निगम अधिकारी ने मौके पर बताया कि जमीन के मालिक ने निर्माण के लिए आवासीय परमिशन ली थी और उस पर कमर्शियल बिल्डिंग बनाई है। अभी एम.ओ.एस से अधिक निर्माण जो किया गया है वह तोड़ा जा रहा है । कार्रवाई के समय भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद है ।
वार्ड क्रमांक 43 लक्ष्मी नगर चौराहे पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए फ्रंट एम.ओ.एस नहीं छोड़ने साथ ही स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध निर्माण किए जाने पर कार्यवाही की गयी । भवन अधिकारी जगदीश प्रसाद मालवीय,भवन निरीक्षक गायत्री प्रसाद एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई ।