उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर में रुनिजा रोड पर खेत में टापरी बनाकर रहने वाले किसान दयाराम बारोड़ 60 वर्ष खेती किसानी का काम करते थे उनके मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हुआ और बुजुर्ग की मौत हो गई । पुलिस ने किसान के घर से क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया है ।

बड़नगर पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला मोबाईल में विस्फोट का लग रहा है,मौके पर मोबाइल जला हुआ स्थिति में पड़ा मिला है एवं बिजली के पाइप भी क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं।,पुलिस ने मामले को जांच में लिया है,कमरे से कोई अन्य विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ बरामद नहीं हुआ है एवं आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है मृतक चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात कर रहा हो एवं मोबाईल से विस्फोट होने से उक्त घटना घटित हुई ।
पुलिस इस पूरे मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है ।