मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम को स्वास्थ्य लाभ मिलते ही वह आशीर्वाद लेने के लिए भगवान महाकाल की शरण में पहुंच रहे हैं ।
अचानक खराब हो गई थी तबीयत।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। जिसकी जानकारी तुरंत रीवा में डॉक्टरों को दी गई थी रीवा से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया था भोपाल में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। स्वास्थ्य लाभ मिलते ही विधान सभा अध्यक्ष महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं। उनके अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार वह कल रविवार को 12:30 बजे उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए पहुंचेंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम विधानसभा के सत्र शुरू होने से पहले भी महाकाल का आशीर्वाद लेकर सत्र की शुरुआत करते हैं ।