उज्जैन जिले के
तराना के ग्राम सादबा मोड़ के पास बिखरे पड़े मिले विक्रम विश्व विद्यालय के खाचरौद महाविद्यालय से संबंधित शासकीय दस्तावेज।
तराना से 7 किलोमीटर दूर सड़क पर बिखरे पड़े मिले है ।

विक्रम महाविद्यालय खाचरौद से संबंधित है दस्तावेज थाना तराना पुलिस ने मामला में संज्ञान लेते हुए दस्तावेज किए जप्त खाचरौद महाविद्यालय प्रबंधन को तराना पुलिस ने सूचना की है मामले में जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह सरकारी दस्तावेज फेंके गए हैं या किसी कर्मचारी से गिर गए हैं ।