18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर देशभर से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन हेतु पहुंचने का अनुमान लगाकर प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिये पुलिस विभाग द्वारा 8 एएसपी, 25 डीएसपी और 45 टीआई स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। एएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर दर्शनों को पहुंचने का अनुमान है। इसके मद्देनजर व्यवस्थाओं को अलग-लग हिस्सों में बांटा गया है जिसमें ट्रैफिक, रूट, मंदिर दर्शन, आकस्मिक सुविधा, संचार और सीसीटीवी व्यवस्था को शामिल किया गया है।

पुलिस की एडवाइजरी जारी…

पुलिस ने शिवरात्रि पर महाकालेश्वर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये एडवायजरी जारी की है। जिसमें उल्लेख है कि मंदिर दर्शन व्यवस्था मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन न करें। पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करें।

दर्शनों के लिये बेरिकेडिंग का ही उपयोग करें। आकस्मिक चिकित्सा समस्या होने पर नजदीकी पुलिस प्रशासन के अफसर की मदद लें। किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मंदिर परिसर में किसी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित किया गया है।

ट्रेफिक व्यवस्था…. एएसपी शुक्ला के अनुसार शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बाहरी मार्गों से ही सुनिश्चित की जायेगी और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन अनुमानित वाहन संख्या पूरी हो जाती है तो उसी मार्ग से आने वाले अन्य वाहनों को बाहरी मार्गों पर पार्क कराया जायेगा।

भीड़ नियंत्रण…. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से आसानी से भगवान के दर्शन कराने हेतु पूरे मार्ग पर बेरिकेडिंग की गई है। बेरिकेड्स के बीच पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे जो लोगों को आगे बढ़ाने या रोकने के निर्देश भी जारी करेंगे।

सीसीटीवी से निगरानी…. मंदिर प्रवेश के लिये बेरिकेड्स में प्रवेश करने से लेकर मंदिर के निर्गम गेट तक सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। संबंधित अधिकारी 24 घंटे सीसीटीवी से भीड़ और स्थिति पर नजर रखेंगे।

22 स्थानों पर तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग टीम

महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना है। इसको देखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में 22 स्थानों पर डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी। त्रिवेणी संग्रहालय तथा सोमकुंड पर पांच-पांच बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल भी बनाया जाएगा। करीब 100 डाक्टर, नर्स, वार्ड बाय व अन्य पेरामैडिकल स्टाफ की डयूटी लगेगी।

जिला अस्पताल के अनुसार महाशिवरात्रि पर डाक्टरों की टीम तैनात करने के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से पत्र मिला है। 16 फरवरी की शाम 5 बजे से लेकर 19फरवरी की शाम पांच बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी। इन टीमों को त्रिवेणी इंटरप्रीटिशन सेंटर, वाहन पार्किंग कर्कराज महादेव पार्किंग, चारधाम, हरसिद्धि चौराहा, श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा, फेसिलिटी सेंटर, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, भस्म आरती द्वार, महाकाल मंदिर गेट नंबर चार, निर्गम द्वार, सोमकुंड, नृसिंहघाट सहित अन्य क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

पर्व के लिए 8 कंपनियों की मांग की गई है

एएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया शिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं के लिये एएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी स्तर के अफसरों के अलावा 2000 पुलिस फोर्स और 8 कंपनियों की मांग पीएचक्यू से की गई है।

1000 वालेंटियर की मदद लेंगे

नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की पुलिस लाइन में मीटिंग ली जा चुकी है। उन्हें शिवरात्रि महापर्व के संबंध में पुलिस की तैयारी और उनकी ड्यूटी के बारे में बताया जा चुका है। करीब 1000 वालेंटियर्स की मदद भी व्यवस्थाएं बनाने के लिये ली जाएंगी।