उज्जैन के पास खाचरौद के गांव बागेड़ी में ग्रामीणों ने मोटर चोरी के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर पीटा। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी के गले में रस्सी है। हाथ-पैर भी रस्सी से बंधे हुए हैं। लोग उसे घेरे हुए हैं। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गांव के किसान ने बताया कि खेत में सिंचाई करने के लिए सबमर्सिबल पंप लेकर आए थे। इसे बागेड़ी नदी से पानी लेने के लिए लगाया था। रविवार शाम 7 बजे पानी देने के बाद मोटर बंद करने आया। सुबह 5 बजे मोटर और केबल गायब मिली।
मोटर चोरी होने पर गांव के ही कुलदीप कांछी पर शंका हुई। 5 तारीख की रात को बागेड़ी नदी से वही मोटर और केबल लेकर जाता हुआ दिख गया। इसके बाद डायल 100 पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

वीडियो।