आज हनुमान अष्टमी के अवसर पर महाकाल मंदिर में महाकाल को हनुमान रूप से सजाया गया और संध्या आरती की गई। आरती में देश भर के श्रद्धालु शामिल हुए।


आज उज्जैन के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से पूजन पाठ और आरती चल रही है। शाम को सभी मंदिरों में आरती की गई अनेक मंदिरों पर आज महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।

आरती वीडियो ।