जनवरी माह लगते ही चाइना डोर के हमले शुरू हो जाते हैं। पुलिस की इतनी सख्त हिदायत के बाद भी लोग चाइना डोर का उपयोग करना बंद नहीं कर रहे हैं।
आज सुबह उज्जैन से इंदौर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाइक से महाकाल दर्शन कर वापस जाते समय तरुण पिता राजू राव सिगारे
निवासी हवा बंगला इंदौर हरि फाटक ब्रिज पर चाइना डोर का शिकार हो गए।
तरुण महाकाल दर्शन करने बच्चे और पत्नी के साथ बाइक से कल सोमवार को आए थे आज सुबह इंदौर के लिए जा रहे थे तभी हरी फाटक ब्रिज पर चाइना की डोर से नाक कान और गाल कट गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 5 टांके लगाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के लिए युवक रवाना हुआ।