उज्जैन महाकाल दर्शन के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जिले के उन्हेल पहुंचे उन्हेल में विधायक सतीश मालवीय ने कार्यकर्ताओं के साथ उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया स्वागत के दौरान भीड़ में जेब कतरो ने भी हाथ की सफाई दिखाते हुए उन्हेल निवासी ज्ञानचंद पिता मोतीलाल जैन की जेब से 85 हजार रुपए चुरा लिए जिसकी शिकायत थाने पर की गई है।

वीडियो ।