दोस्त की पत्नी के साथ मारपीट करने वाली महिला को उज्जैन से आकर दो युवकों ने देवास में गोलीमार दी । गंभीर अवस्था में महिला को इंदौर रेफर किया गया है ।
देवास पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय सन सिटी वन में क्रेन वाले के मकान में किराए से रहने वाली महिला के घर पर उज्जैन निवासी रिश्तेदार मनीषा पति रवि पाल राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी मक्सी रोड उज्जैन जो कि अपनी ननंद के यहां सनसिटी में आई थी। आरोपी सूरज मीणा और राजू परमार निवासी उज्जैन मोटरसाइकिल से आए और बोले कि तूने हमारी दोस्त की पत्नी के साथ मारपीट क्यों की इसी बात को लेकर उन्होंने महिला से मारपीट की और देसी कट्टे से महिला पर गोली चला दी । स्थानीय देवास अस्पताल में इलाज के बाद महिला को इंदौर रेफर कर दिया गया है। ओद्योगीक थाना पुलिस ने महिला के बयान के बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।