मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान कृष्ण के पांव पड़े हैं, उन सभी स्थानों को एक तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  विधानसभा में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन जहां श्री कृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी । धार के पास अमझेरा में रुक्मिणी के साथ उनका युद्ध हुआ था। जनापांव में भगवान परशुराम को सुदर्शन चक्र दिया गया था। सभी स्थानों को तीर्थ नगरी की तरह विकसित किया जाएगा।

वीडियो ।