उज्जैन में शिघ्र ही लिफ्ट वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी आएगी इसके लिए महापौर ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर मांग की है मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

उज्जैन शहर तेजी से बढ़ रहा है और यहां बहु मंजिला इमारतें भी बढ़ रही है वहीं जब बहु मंजिला इमारत में आग लग जाती है तो वहां ऊपर तक पहुंचाना फायर ब्रिगेड कर्मियों के लिए मुश्किल भरा काम होता है। शनिवार शाम को निकाली रैली के दौरान भी दो जगह आग की घटनाएं हुई थी और जगह ऊंची होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी थी और आग बुझाने में भी समय लगा था और इसके पहले भी पाटीदार अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर आग लगी थी तो बड़ी मुश्किल से वहां से लोगों को दूसरे घरों में निकला गया था और मशक्कत के बाद आग बुझ पाई थी इन्हीं सब को देखते हुए महापौर मुकेश टटवाल एवं फायर ब्रिगेड की एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर दिया है और जल्द ही दो लिफ्ट वाली फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने के लिए कहा है मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उज्जैन में यह गाड़ी शीघ्र ही भेजी जाएगी और फायर ब्रिगेड अमले को किस प्रकार अपडेट किया जाए इस पर भी विचार किया जाएगा।