आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव की उज्जैन में स्वागत रैली है। अपने घर के लाड़ले मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरा शहर दुल्हन की तरह सज चुका है। उज्जैन के फ्रीगंज स्थित टावर पर ऐतिहासिक जश्न मनाया जाएगा।
उज्जैन । मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री और उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद आज उज्जैन में लोगों का आभार प्रकट करने के लिए रैली के रूप में शहर की सड़कों पर उज्जैन की जनता का अभिवादन करेंगे। उज्जैन की जनता ने भी अपने घर के लोकप्रिय मुख्यमंत्री का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शहर की हर सामाजिक संस्था, डॉ. मोहन यादव के सभी चाहने वाले और भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं सहित उज्जैन वासियों ने स्वागत करने के लिए पूरे शहर की सड़कों को मंच से पाट दिया है। हालात यह है कि उज्जैन ही नहीं उज्जैन जिले के ग्रामीण इलाकों के भी टेंट हाउस के सभी सामान मंच बनाने से लेकर पर्दा लगाने तक का खत्म हो चुका है। होर्डिंग से पूरा शहर भरा पड़ा है। लेकिन इन सब के बीच उज्जैन के फ्रीगंज स्थित टॉवर चौराहे पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए ऐतिहासिक तैयारी की गई है। आज फ्रीगंज का टावर दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर आतिशबाजी से दमक उठेगा। टावर के चारों ओर रंग-बिरंगे स्काय शॉट, दो बड़े स्टेडियम शॉट, जो कि आसमान में जाकर रंग बिरंगी रिबन नीचे छोड़ेंगे, इसके साथ ही 50 बैलून ड्रॉप छोड़ जाएंगे जिनमें एक बैलून के अंदर 30 रंग-बिरंगे बैलून होंगे जो की रिमोट से फूटेंगे। इसके साथ ही टावर पर 2 हजार भगवा ध्वज लगाए जाएंगे । कार्यक्रम को पूरी तरह से डिजाइन करने वाले आर्ट शो डायरेक्टर शकील खान ने बताया कि उज्जैन का सबसे बड़ा मंच टॉवर चौराहे पर बना है जो 60×160 का है । टॉवर चौराहे के चारों ओर रंग बिरंगी छतरियां लगाई गई हैं इसके साथ ही इंदौर से जेवीएल का साउंड सिस्टम लगाया गया है। टावर चौराहा के चारों ओर 16-16 फीट के 20 बड़े कटाउट लगे हैं जिनमें पांच नरेंद्र मोदी के, पांच अमित शाह के, पांच राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी के और पांच डॉ. मोहन यादव के कटाउट लगाए गए हैं।