उज्जैन । उज्जैन का छत्री चौक उद्यान एवं रीगल टॉकीज का परिसर जयपुर की विधानसभा एवं दिल्ली के कनॉट प्लेस के जैसा बनाया जाएगा। जल्द ही टेंडर होकर यह काम शुरू हो जाएगा।
छत्री चौक की डिजाइन जयपुर विधानसभा की तरह होगी।
गोपाल मंदिर स्थित रीगल टॉकीज कनॉट प्लेस की तरह बनाया जाएगा
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते शहर के विकास कार्य रुके पड़े थे अब चुनाव के बाद शहर के मुख्य दो कार्य जिसमें छत्री चौक का सौंदर्यी करण और रीगल टॉकीज कांपलेक्स का निर्माण कार्य आने वाले दिनों में जल्द शुरू होगा। . स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया रीगल टॉकीज परिसर और छत्री चौक की डिजाइन के निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने प्रेजेंटेशन के दौरान दिए थे उन्होंने निर्देश दिए की दिल्ली के कनॉट प्लेस और जयपुर की विधानसभा जैसी डिजाइन दोनों स्थानों की होना चाहिए । इस संदर्भ में छत्री चौक के कार्य के 2 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं और एक सप्ताह बाद संबंधित ठेकेदार को वर्क आर्डर दिया जाएगा। उसके बाद काम शुरू हो जाएगा वही रीगल टॉकीज कांपलेक्स की लागत लगभग 12 करोड़ की राशि का टेंडर भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा दोनों ही काम नए वर्ष में शुरू हो जाएंगे। उल्लेखनीय है की छतरी चौक पर से अतिक्रमण पहले कई दिनों से हटा दिया गया लेकिन वहां काम नहीं हो रहा है इसी के चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी प्रकार रीगल टॉकीज कांपलेक्स का मामला भी कई दिनों से रुका पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट में मामला जीतने के बाद नगर निगम ने कब्जा लिया है और अब टेंडर निकाले जा रहे हैं आने वाले दिनों में दोनों जगह सुंदर बनाई जाएगी।