उज्जैन में हर साल घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के मामले अक्सर सामने आते है, लेकिन उज्जैन में 25 पति ऐसे हैं, जिन्होंने महिला थाने पहुँचकर पत्नियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

महिला थाना पुलिस के अनुसार शहर में हर साल लगभग 100 से अधिक पत्नी आवेदन देती हैं जिसमें पति से परेशान होने की शिकायत होती है लेकिन बीते 10 महीनों में कई पतियों ने अपनी पत्नियों के खिलाफ प्रताडऩा की शिकायत की है। आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक कुल 25 पतियों ने महिला थाने में शिकायतें की है। इसमें पतियों द्वारा की जाने वाली शिकायतें घरेलू समस्या से लेकर घरेलू हिंसा तक से जुड़ी है। अधिकांश शिकायतों में पत्नी द्वारा बात-बात में लड़ऩा, झगडऩा से लेकर मारपीट तक करना शामिल होना पाया गया। प्रमुख रूप से समय पर खाना बनाकर नहीं देना, काम से देर से आने पर झगडऩा, वेतन कम देने की बात पर लडऩा, घरेलू कामकाज नहीं करने पर नाराजगी, बेरोजगार पति को काम नहीं मिलने पर प्रताडि़त करना, घर के काम में हाथ नहीं बंटाना, पतियों को खाना बनाने का कहना कई छोटी-छोटी से लेकर कुछ बड़ी समस्या है। कई बार तो पति-पत्नियों द्वारा मरने व आत्महत्या की धमकी से परेशान हैं। फिलहाल अधिकांश शिकायतें पुलिस ने काउंसलिंग के माध्यम से सुलझा ली हैं। कुछ मामलों में अभी भी काउंसलिंग जारी हैं।