उज्जैन उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सीएनजी चालित शवदाह गृह यूनिट नगर निगम द्वारा संचालित चक्रतीर्थ पर लगाई गई है जिसका शुभारंभ सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा बटन दबाकर कर किया गया। इस व्यवस्था अन्तर्गत मात्र एक रुपए शुल्क में शवों का दाह संस्कार किया जाएगा। सीएनजी चालित शवदाह गृह की सुविधा उपलब्ध होने से पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा इसके लिए 100 मीटर ऊंची चिमनी भी लगाई गई है।
सीएनजी चालित शवदाह गृह के शुभारंभ उपरांत महापौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व में यहां विद्युत चलित यूनिट होती थी जिसमें बार-बार तकनीकी खराबी भी आती थी साथ ही वह पर्यावरण एवं वातावरण के लिए हानिकारक भी होती थी उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से यहां पर तीन नवीन यूनिट सीएनजी गैस के शवदाह ग्रह बनाए गए हैं इसी के साथ पूर्व में जो इलेक्ट्रिक यूनिट थी उसे भी सीएनजी में परिवर्तित करते हुए नवनिर्मित किया गया है इस प्रकार कुल चार यूनिट सीएनजी गैस की हो गई हैं। यहां एक नया भवन और कर्मचारियों के लिए कार्यालय भी बनाया गया है।
वीडियो ।