आज भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में कोटीतीर्थ के समीप रुद्र भैरव पर 56 भोग लगाये गये। यहां महेश पुजारी जी ने श्री रूद्र भैरव भगवान की महाआरती की प्रशासन की ओर से सहायक प्रशासक गहलोत उपस्थिति थे एवं पुजारी परिवार के पंडित सुरेंद्र , पंडित विशाल चौबे, पंडित प्रयाग चौबे, पंडित राधेश्याम शास्त्री, पंडित नीतीश व्यास, रामघाट स्थित धर्मराज मंदिर के पुजारी राकेश जोशी राकेश जोशी पंडित ओम गुरु, संजय पुजारी पंडित दिनेश पुजारी, मौनी बाबा डमरू वाला, एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
वीडियो ।