उज्जैन की मक्सी रोड स्थित आरती पैथालॉजी में लेब टेक्नीशियन के रूप में काम करने वाली युवती ने संचालक द्वारा बाथरूम में कैमरे लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस ने केबल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर एफआइआर दर्ज की है।
शाजापुर के गुलाना की रहने वाली युवती मक्सी रोड स्थित आरती पैथोलॉजी में लेब टेक्नीशियन का काम करते हुए उसी पैथोलॉजी के ऊपर तीसरी मंजिल पर रहती है। युवती ने आरती पैथोलॉजी के संचालक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार को में बाथरूम में नहाने गई इस दौरान मेरा हाथ वहां लगे बल्ब पर लग गया जिससे बल्ब के पास से कुछ केबल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर आ गए। में शक हुआ तो पहले मेने अपने जीजाजी को फोन पर बताया इस दौरान संचालक अंकुल गोलस को भी बुलाकर बताया तो उसने सेंसर लगे होने की जानकारी देते हुए सेंसर निकालने की बात कही। मेने मना किया तो जबरन निकालने लगे। कुछ देर बाद मेने उपकरण का वीडियो बनाकर जीजाजी को डाल दिया। उन्होंने बताया कि ये हिडन कैमरा है।
कैमरे के जानकारी मिलते ही युवती ने संचालक अंकुर गोलास के खिलाफ माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले है लेकिन उनकी जांच होना बाकी है। रविवार को टीम मतगणना में लगी थी जिसके चलते जांच नहीं हो पाई थी। पुलिस ने आरोपी पर धारा 342, 354, 354 ग, और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

उज्जैन पुलिस ने क्या कहा मामले पर ।