उज्जैन में आपको नए जूते चप्पल या स्लीपर खरीदना है तो इसके लिए दुकान पर जाने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब जूते चप्पल की दुकान आपके घर चलकर आएगी।
उज्जैन । कहते हैं मन में कुछ नया करने का विचार हो और सोच कर कर दिया जाए तो सफलता अपने आप मिलने लग जाती है। ऐसा ही काम उज्जैन के एक शख्स ने किया है। उज्जैन के आगर रोड के गांधीनगर निवासी 48 वर्षीय प्रवीण देवड़ा ने भी घर परिवार चलाने के लिए कुछ नया करने का मन बनाया और परिवार के सहयोग से नया काम कर दिखाया। प्रवीण देवड़ा पिछले 25 वर्षों से शहर में अलग-अलग स्थान पर हाट या मेलों में जूते चप्पल बेचने का काम करते थे फिर उन्होंने अपने इस काम को कुछ नए तरीके से करने का मन बनाया और एक इलेक्ट्रिक ई रिक्शा खरीदी और इस ई रिक्शा में प्रवीण देवड़ा ने जूते चप्पल की दुकान लगाई और पिछले 5 महीनों से वह इस ई रिक्शा में शहर में घूम-घूम कर ही दुकान चला रहे हैं। प्रवीण देवड़ा ने बताया कि अब वह किसी के भी फोन करने पर जूते चप्पल बेचने का काम घर पहुंच कर कर देते हैं और वह भी बाजार रेट में घर पर आने का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेते । लोग उनके मोबाइल नंबर 9644486157 पर मोबाइल लगाकर उन्हें बुलाते हैं और जूते चप्पल और स्लीपर खरीदते हैं।