आज सुबह फिर उज्जैन नगर निगम आयुक्त सफाई का निरीक्षण एवं शहर का हाल जानने निकल गए और उन्होंने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया उज्जैन  शहर धार्मिक शहर है यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम का महत्वपूर्ण कार्य है सफाई व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था या पार्किंग व्यवस्था या अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं जो श्रद्धालुओं के लिए होती है इन सभी को जिम्मेदारी पूर्वक निभाना ही नगर निगम का दायित्व होता है यदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कर पाते हैं तो निश्चित ही यह नगर निगम की छवि को धूमिल करता है। शुक्रवार को निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा सांदीपनि आश्रम,मंगलनाथ,काल भैरव मंदिरों का निरीक्षण किया गया जहां काल भैरव मंदिर पार्किंग अव्यवस्थित पाए जाने साथ ही बेतरतीब ढंग से ठेले एवं गुमटियां लगी हुई थी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्किंग पर रसीद काट रहे कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा दिए गए
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी मोहित मिश्रा,स्वास्थ्य निरीक्षक इदरीश खान उपस्थित थे ।

वीडियो ।