उज्जैन ।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कल आए ट्रांसफर आदेश के बाद आज सुबह सपरिवार महाकाल दर्शन किए। दर्शन के बाद कहा उज्जैन में बाबा महाकाल की सेवा करने और महाकाल लोक के निर्माण का कार्य मुझे मिला जिसकी पहचान विश्व भर में बनी है। महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे यही कामना महाकाल से की है। उज्जैन वासियों सहित सभी का आभार प्रकट किया ।