उज्जैन
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आए एक परिवार के साथ एक
व्यक्ति ने भस्म आरती अनुमति कराने और
गर्भगृह में जाकर दर्शन कराने के नाम पर रुपए ले लिए थे। श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन भी नहीं हो सके। श्रद्धालु के माध्यम से प्रशासक को शिकायत मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ महाकाल थाने
में एफ आई आर दर्ज की है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को सुबह जोधपुर निवासी ईशा शर्मा अपने परिवार के साथ भस्म आरती दर्शन के लिए आई थी।
इस दौरान श्रद्धालु ईशा से शिव शर्मा नामक एक व्यक्ति ने भस्म आरती अनुमति बनाने
और गर्भगृह दर्शन कराने के नाम पर 4300 सौ रुपए ले लिए थे। सुबह जब दर्शनार्थी
गर्भगृह में जाने के लिए 1500 सौ रुपए की लाइन में लगे तो मंदिर कर्मचारियों ने 1500
सौ की रसीद मांगी। श्रद्धालु ने बताया कि
उन्होने दर्शन के पैसे शिव शर्मा नामक व्यक्ति को
दिए है। इसके बाद उसका खुलासा हुआ।
बाद में श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर के
प्रशासक संदीप सोनी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर प्रशासक सोनी ने उज्जैन कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह के निर्देश पर मंदिर प्रशासन की और से महाकाल थाना पुलिस को पत्र भेज कर संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कराया है। पत्र में प्रशासक ने एक करोड़ रुपए का मानहानि मुकदमा भी करने का उल्लेख किया है।