चुनावी समय में प्रत्याशियों के समर्थन के लिए भाजपा के स्टार नेताओं की आमसभाएं लगातार हो रही है। उज्जैन जिलों की सातों विधानसभाओं के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करके गए । इसके साथ ही और भी कई राष्ट्रीय स्तर के नेता और केंद्रीय मंत्री उज्जैन पहुंचकर सभा ले रहे हैं। इन स्टार नेताओं के बीच वर्तमान में सबसे ज्यादा मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की है अभी तक उज्जैन में उनकी सभा नहीं हुई है। उज्जैन भाजपा के नेताओं ने भोपाल पत्र लिखकर और केंद्रीय संगठन को कहा है कि विशेष कर उत्तर क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ जी की सभा करना बेहद जरूरी है । स्थानीय संगठन ने मांग की है कि उत्तर क्षेत्र में चुनाव परिणाम अगर बेहतर करना है तो  योगी जी की सभा कराई जाए। अब योगी जी की सभा उत्तर क्षेत्र में हो इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।