उज्जैन जिले के नागदा नगर के महिदपुर नाका के समीप स्थित राजेंद्र सूरी जैन दादावाडी मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई हैं। बदमाशों ने बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बदमाश पीकअप लेकर मंदिर पर पहुंचे। यहां वाहन आड़ा लगाया गया, ताकि यह पता नहीं चलें कि वाहन किस तरफ से आया। वाहन से उतरे तीन बदमाशों ने पहले दादावाडी के एक कमरे में सो रहे मजदूरों को लॉक किया, फिर मंदिर के मेन गेट का ताला चटकाकर यहां रखी रुपयों से भरी पेटियां उठाकर वाहन में रखकर ले गए। करीब महीनाभर पहले ही मंदिर ट्रस्ट ने एक पेटी की दानपेटी खोलकर राशि निकाल ली थी। बाकी दो दान पात्र में लगभग 30 हजार रुपए होना बताएं जा रहें हैं। इसके अलावा दान पात्र की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं। वारदात की सूचना मिलने के बाद मंडी टीआई नलिन बुधौलिया के साथ सीएसपी ब्रजेशकुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एएसपी नीतेश भार्गव भी मौके पर पहुंच गए थे। स्थानीय पुलिस की सूचना पर एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी पहुंचकर जांच की। टीम को मौके से बदमाशों की फिंगर मिले हैं। अंगुलियों के यह निशान किस उम्र वर्ग के बदमाश के है इसका पता नहीं चल पाया हैं। टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि मामले में मनीष जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात में केस दर्ज किया हैं। बदमाशों की तलाश जारी हैं।
बदमाश नगर में चंद्राप्रभु मंदिर का काम चल रहा हैं। मंदिर का काम कर रहें मंदिर इसी दादावाड़ी के एक कमरे में रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रात 1 बजे यह मजदूर जाग रहे थे। तब तक मंदिर पर कोई हरकत नहीं हुई। रात 2 बजे बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। जिसमें रात 2 बजकर 37 मिनट पर वाहन खड़ा हुआ व 2 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुआ। सुबह करीब 3 बजे मजदूरों की निंद खुलने पर उन्होंने दरवाजा लॉक देख शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचे पुजारी ने दान पात्र गायब देख मंदिर ट्रस्ट के लोगों को सूचना दी।

वीडियो ।