उज्जैन के उन्हेल थाना अंतर्गत उज्जैन रोड पर स्थित बलौदा फंटा रूपा खेड़ी के बीच आज गुरुवार सुबह दो ट्रक की आमने-सामने भिडंत होने से ट्रक में आग लग गई। एक ट्रक में पाईप और दूसरे में सीमेंट से भरा होने की जानकारी सामने आई है। देखते ही देखते दोनों ही ट्रक में लगी आग भीषण हो गई। घटना के बाद उज्जैन नागदा मार्ग को बंद करना पड़ा, घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की दोनों के ड्रायवर मौके पर नहीं मिले । जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की घटना में सम्भवतः कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ के बाद भी दुर्घटना का कारण और नुकसान का पता चल सकेगा।
वीडियो ।