उज्जैन में एक महिला ट्रेन में नवजात बच्ची को छोड़ कर चली गयी थी बच्ची की उम्र करीब 16 दिन है। फिलहाल बच्ची को भोपाल की एक संस्था को सौंप दिया गया है. रेलवे पुलिस बच्ची की मां को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही थी जिसमें उज्जैन रेलवे पुलिस को सफलता मिली है। घटना 29 अक्टूबर शाम की है इंदौर जबलपुर ट्रेन में इंदौर रेलवे स्टेशन से एक महिला चढ़ी वो अपने साथ नवजात बच्ची लिए थी. ट्रेन जैसे ही उज्जैन पहुंची. महिला लघु शंका का बोलकर सीट से उठकर चली गयी और बच्ची को वहीं छोड़ गयी. इस बीच ट्रेन चल पड़ी. काफी देर तक जब महिला लौट कर नहीं आयी तो बच्ची के बगल की सीट पर बैठी महिला ने उस महिला को ढूंढ़ने की कोशिश की. लेकिन भोपाल तक महिला नहीं आयी।
इस मामले में उज्जैन रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लगा चुकी थी कि महिला के साथ एक युवक भी था जो महिला को स्टेशन पर छोड़कर गया है फिर पुलिस ने युवक की बाइक का नंबर ट्रेस किया और इंदौर पहुंची इंदौर में कुशवाह नगर में महिला खुशबू साहू और उसके प्रेमी पति सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में बात सामने आई थी खुशबू साहू मूल रूप से बीना की रहने वाली है और सौरभ सागर का रहने वाला है। दोनों ने लव मैरिज किया और यह बच्ची का जन्म हुआ लेकिन बच्ची को किस तरह से पालेंगे यह सोचकर दोनों ने प्लान बनाया और बच्ची को ट्रेन में छोड़ दिया उज्जैन रेलवे पुलिस दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उज्जैन लाई है और पूछताछ के कर रही है। युवक सौरभ की बाइक का दो वर्ष पहले चालान बना था नंबर के आधार पर इंदौर यातायात पुलिस से युवक के घर का पता चला और इस पूरे मामले का खुलासा हो सका।
वीडियो ।