उज्जैन के पूर्व सांसद और वर्तमान में आलोट से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी डॉ. चिंतामणि मालवीय के चुनाव के लिए वोट अपील के लिए बनवाई गई रील इन दिनों चर्चा में है इस वोट अपील में फिल्म शोले के मुख्य किरदारों का उपयोग किया गया है।
जिस फिल्म शोले में गब्बर ने बेल्ट लेकर पूछा था “कितने आदमी थे ओर साम्भा के हाथ में बंदूक देकर पूछा गया था अरे ओ सांभा” कुछ इसी तरह के फिल्म संवाद पर उज्जैन संभाग के आलोट से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने आलोट का मन चिंतामन के नाम से एक रील बनवाई है इस रील में में काल्पनिक डाकुओं को वोट अपील करते देखा जा रहा है। अब आलोट में जीत किसकी होगी यह तो चुनाव के नतीजों पर तय होगा लेकिन प्रत्याशी अपने प्रचार में ऐसे ऐसे हथकंडे अपना रहे है की जनता खुद हैरान है । फ़िलहाल इस तरह की वीडियो रील वायरल होने से क्षेत्र के लोगो में अच्छी खासी चर्चा जरूर है और यह रील सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल।
वायरल वीडियो ।