उज्जैन चुनाव भी शादी जैसा होता है और जैसे शादी में फूफा रूठते हैं वैसे चुनाव में भी कुछ फूफा रूठे हुए हैं उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है आप तो चुनाव कैसे जीते इस पर ज्यादा ध्यान लगाओ।
यह बात कल इंदौर रोड स्थित होटल रुद्राक्ष में भाजपा की संभागीय बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा संयोजकों एवं प्रभारी तथा जिला अध्यक्षों की बैठक में अमित शाह ने संबोधित करते हुए कही बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने सभी जिला अध्यक्षों से उनके जिले में आने वाली विधानसभा सीट के बारे में अलग-अलग चर्चा की और पूछा आपके क्षेत्र की कितनी सीट जीत रहे हो और भाजपा प्रदेश तथा राष्ट्रीय इकाई द्वारा जो काम आपको दिए गए थे उन सब कामों को अपने नीचे तक उतारा है या नहीं हमें हर हाल में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतना है क्योंकि इस चुनाव का असर आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा भाजपा के लोगों को अब विपक्ष में बैठने की आदत कम रह गई है इसलिए मतदान केंद्र स्तर तक आप सब पूरी तरह काम में जुट जाएं तभी हमारी जीत होगी. टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर कुछ लोग रूठे उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है शादी में जैसे फूफा रूठते हैं वैसे ही चुनाव में भी कई लोग नाराज होते हैं हमें सिर्फ अपना ध्यान चुनाव पर लगाना है इन सबसे 10 दिन के बाद बात करेंगे। मंच पर बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा संगठन मंत्री शिव प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
पारस जैन से बंद कमरे में चर्चा की अमित शाह ने।
उज्जैन उत्तर के प्रमुख दावेदार पारस जैन का टिकट इस विधानसभा चुनाव में कट गया है और वह पिछले 7 दिन से घर बैठे थे उनकी शर्त थी कि मैं शीर्ष नेतृत्व से पूछूंगा कि मुझे टिकट नहीं मिला यह ठीक है लेकिन सात बार विधायक का चुनाव मैं लड़ा है मुझे एक बार भी नहीं पूछा गया की टिकट किसको देना चाहिए इससे मुझे ठेस लगी है इसी के चलते पारस जैन पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आ जा रहे थे कल रात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विष्णु दत्त शर्मा तथा संगठन मंत्री शिव प्रकाश से एकांत में चर्चा हुई उसके बाद आज सुबह से विधायक पारस जैन भाजपा के चुनाव कार्यक्रम में जाना शुरू किया आज अनिल जैन कालूहेड़ा के साथ नामांकन फॉर्म भरने पारस जैन साथ में गए।