आज उज्जैन में आमसभा को संबोधित करने आए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद पार्क स्थित सभा मंच से महाकाल सहित उज्जैन की भूमि और वासियो को प्रणाम करते हुए कहा कि इस पावन भूमि को मैं शीश झुकाता हूं, महाकाल नगरी भारत भूमि की आस्था का केंद्र है जहां से कालगणना समय तय होता है।
अमित शाह ने कहा कि मैं उज्जैन यह कहने आया हूं कि आप उज्जैन वासी एम एल ए चुनने के लिए मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री बनने के लिए वोट नहीं करें आपका वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य तय करेगा भारत के भविष्य के लिए वोट करिए।
अमित शाह ने उज्जैन के लोगों से पूछा कि मुझे बताइए उज्जैन वालों कश्मीर हमारा है तो धारा 370 हटना चाहिए थी या नहीं लेकिन राहुल बाबा कहते हैं कि धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएगी लेकिन आज तक एक कंकड़ भी नहीं किसी ने फेंका और मोदी जी ने कश्मीर को भारत से जोड़ दिया । राम मंदिर के लिए राहुल बाबा कहते हैं कि भाजपा राम मंदिर बनाने की बात करती है लेकिन तारीख नहीं बताती मैं कहता हूं की 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान राम भव्य मंदिर में स्थापित होंगे।
आपने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद दुनिया भर के लोगों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की सिर्फ एक कमलनाथ को छोड़कर। भारत चंद्रयान से चंद्रमा तक पहुंचा, तीन तलाक मामला, धारा 370 और सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को सीधा किया भारत में g20 मे कई देशों के राष्ट्रा अध्यक्ष आए और महात्मा गांधी को सामूहिक श्रद्धांजलि देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारत का अर्थ तंत्र जल्द ही विश्व में तीसरे नंबर पर आ जाएगा। देश की सुरक्षा सीमाएं सील कर सभी सुरक्षाएं बढ़ाई गई। मालवा सीमी का गढ़ रहा है पीएफआई जैसे संगठन पर प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई की गई।