भोपाल-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन में फर्जी टीटीई यात्रियों से वसूली करता पाया गया है। कालापीपल रेलवे स्टेशन पर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास नकली आईडी कार्ड भी मिला है।
शाजापुर जिले के कालापीपल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर लोगों से वसूली करने वाले फर्जी टीटीई को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है किया है। आरोपी के पास से फर्जी आईकार्ड भी जब्त किया गया है। गुरुवार को कालापीपल रेलवे स्टेशन पर भोपाल-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची, तो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिवाकर मिश्रा (31) निवासी शिव नगर कॉलोनी विदिशा रोड़ हुजूर भोपाल बताया। आरपीएफ ने तलाशी ली तो उसके पास रेलवे का फर्जी आईकार्ड निकला। उसमें उसका नाम दिवाकर मिश्रा पद एसी कोच मैकेनिक लिखा था। युवक ने भारतीय रेलवे का आइडेंटिटी कार्ड का पट्टा पहना हुआ था। वहीं आरोपी के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उज्जैन रेलवे पुलिस को सोंपा गया है।