उज्जैन संभाग की आलोट विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में विधायक मनोज चावला को एक बार फिर टिकट दिया है। इस सीट से पूर्व उज्जैन सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी अपनी दावेदारी कर रहे थे । बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद डॉक्टर चिंतामणि मालवीय को मैदान में उतार दिया है । लेकिन पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और वह कल निर्दलीय नामांकन भरेंगे। पूर्व सांसद और आलोट से कांग्रेस विधायक रह चुके प्रेमचंद गुड्डू शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। गुड्डू की रैली आलोट के बड़ौद नाका चौराहे से प्रारंभ होगी, जो एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी। नामांकन रैली के लिए कल सुबह 9:30 बजे से ही कार्यकर्ता व प्रेमचंद गुड्डू समर्थक आलोट पहुंचेंगे। शुभ मुहूर्त के अनुसार ही नामांकन पत्र 12:20 पर भरेंगे। इस दौरान यूपी की लोक गायिका नेहा राठौर भी मौजूद रहेंगी।