मध्य प्रदेश में अब विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रत्याशियों के नामांकन भी भरना शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन से करने जा रहे हैं प्रदेश की सबसे पहली सभा उज्जैन में होगी। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कल उज्जैन आए थे तब उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मिजोरम की यात्रा के बाद दोपहर बाद सीधे उज्जैन आएंगे और उनकी यहां चुनावी सभा रखी गई सभी मिलकर तैयारी करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी अभियान की शुरुआत यहीं से करने जा रहे हैं इसलिए सभा अच्छी और बड़ी होना चाहिए। नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए आज भाजपा के दोनों प्रत्याशी डॉ.मोहन यादव एवं अनिल जैन कालू हेड़ा के साथ सभी भाजपा नेता सभा स्थल के संभावित स्थल का दौरा करेंगे संभवतह प्रधानमंत्री की सभा नानाखेड़ा स्टेडियम या कार्तिक मेला प्रांगण में जहां पिछले वर्ष नवंबर में सभा हुई थी रखी जा सकती है इसके अलावा सामाजिक न्याय परिसर भी व्यवस्था देखने जाएंगे। इन तीनों स्थल में से कोई एक स्थल तय किया जाएगा इसका निर्णय आज दोपहर बाद स्थल निरीक्षण करने के बाद किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह भी है कि मालवा में यदि भाजपा जीती तो सरकार बनती है और सबसे पहले ध्यान भाजपा के बड़े नेताओं का मालवा की सीटों पर है इसीलिए यहीं से प्रदेश के चुनाव अभियान का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।