दशहरा पर्व के लिए उज्जैन के बाजारों में रेडीमेड रावण भारी मात्रा में बिक रहे हैं। अलग-अलग रंग कलर और वेशभूषा से सुसज्जित यह रावण उज्जैन में 10 से अधिक स्थानों पर मिल रहे हैं । उज्जैन के आग रोड, क्षीर सागर, कमरी मार्ग, दानी गेट, शहीद पार्क, लक्ष्मी नगर चौराहा, नानाखेड़ा क्षेत्र में रावण बनाकर बेचे जा रहे हैं। यह रावण 5 फीट से लगाकर 31 फीट तक की साइज में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 11सौ रुपए लेकर 21 हजार रुपए तक है। उज्जैन में कल दशहरा पर्व के अवसर पर मुख्य कार्यक्रमों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कॉलोनी में भी सामूहिक रूप से रावण दहन के कार्यक्रम होते हैं। बच्चे भी रेडीमेड रावण लाकर जलाते हैं ।

इस तरह बनकर बिक रहे हैं रावण ।