उज्जैन जिले के तराना में दशहरे पर्व के लिए नगर के शमशान स्थित स्थान पर रावण का पुतला बनाने का आयोजन किया जा रहा था लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा रावण के अधूरे पुतले में आग लगा दी गई इस घटना से दशहरे से पहले शमशान में हो गया रावण के निर्माणाधीन पुतले का दहन तराना के नव युवक यंग उमंग समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशानन के दहन का आयोजन किया जाना था। जिसके लिए समिति द्वारा रावण का निर्माण स्थानीय श्मशान घाट में किया जा रहा था परंतु देर रात असामाजिक तत्वों ने रावण की पुतले में आग लगा दी घटना की जानकारी लगते ही प्रबंधन समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन से उक्त आरोपी को पकड़कर कार्यवाही की मांग की है।

वीडियो ।