उज्जैन जिले के नागदा रुपेटा फंटे पर आज बुधवार रात एक बस पलटी खा गई। हादसे में कुल 7 यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे उज्जैन भेजा गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक महिदपुर से सितारा बस सर्विस नागदा की तरफ जा रही थी। रेलवे फाटक के इस पार अंधेरे में ट्रैक्टर खड़ा था। जिसे बचाने के फेर में बस चालक संतुलन खो बैठा। जिससे बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में इंद्रा चौक निवासी 24 वर्षीय मुस्कान, रुपेटा निवासी 19 वर्षीय विशाल प्रजापत, गुलाबबाई कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय मनोज रजक, 30 साल निवासी पाड़ल्या रोड निवासी शायना शाह, अय्यूब शाह का उपचार किया गया। वहीं निजी क्लीनिक पर महिदपुर रोड निवासी 45 वर्षीय मदन प्रजापत, 55 वर्षीय राजू पिता देवीलाल पहुंचे थे। गंभीर घायल रेवास निवासी बाबू पिता गणपत को उज्जैन रैफर किया गया।
वीडियो ।