भोपल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौतों पर राजनीतिक रोटियां सेंकना कांग्रेस का शगल रहा है। जब चुनाव आता है, तभी मंदसौर याद आता है। इतने वर्षों में कभी किसान याद नहीं आए। चुनाव आए तो चल दो। अब तक क्यों नहीं गए पिपलिया। किसानों से कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए। कांग्रेस जनजाति वर्ग के हितैषी होने का ढोंग करती है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जो लोग चुनाव देखकर लाड़ली बहना जैसी योजनाओं की नकल कर रहे हैं और वादे कर रहे हैं, वह यह तो बता दें कि पुराने वादे कितने पूरे किए। जो गिनकर कहते थे कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, उनके वादों का क्या हुआ। मां, बेटियों का सशक्तीकरण करना मेरी जिंदगी का मकसद है। हमने इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना शुरू की, यह केवल योजना नहीं है, सामाजिक क्रांति की कड़ी है।

वीडियो ।