उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहे के चौड़ीकरण में आज सुबह से के डी गेट चौराहे का चौड़ीकरण शुरू हो गया है। इसकी प्लानिंग और डिजाइन तैयार कराई जा रही है।
चौड़ीकरण के अंतर्गत आज से चौराहों की बिल्डिंग को हटाने का काम शुरू  किया गया आज ठेकेदार की गैंग ने केडी गेट चौराहे पर तीन मंजिला बिल्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया।  दोपहर में मुख्य बिल्डिंग को हटाने के लिए जेसीबी से मलवा जब निकाला तो वर्षों पुरानी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह है ढह गई। के डी गेट पर पूरे चौराहे का चौड़ीकरण होगा वर्तमान में दो या तीन लोगों के ही घर है जिन्हें हटाया जाएगा इनमें से अधिकांश मकान मालिकों ने अपना सामान खाली कर दिया है और सुबह से गैंग के सदस्यों ने हथौड़े से तीन बिल्डिंगों को तोड़ना शुरू कर दिया है बाद में जेसीबी और पोकलेन की सहायता से पूरी बिल्डिंग को धराशाई किया गया। चौराहे को 35 35 मीटर के डायमीटर में चौड़ा किया जाएगा इसके लिए ड्राइंग डिजाइन कंसल्टेंट द्वारा तैयार की गई है जिसे निगमायुक्त देखेंगे और उस पर सहमति देंगे उसके बाद उसी हिसाब से चौराहे का चौड़ीकरण होगा।

वीडियो ।