उज्जैन महाकाल लोक में आंधी तूफान से टूटी सप्त ऋषियों की मूर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद महाकाल लोक की सभी मूर्तियों की जांच के लिए भोपाल से लोकायुक्त की तकनीशियन टीम के दो अधिकारी एम एस जौहरी एवं श्री रावत टीम के साथ महाकाल लोक पहुंचे ओर टीम ने अपनी जांच शुरू की। भोपाल लोकायुक्त के साथ उज्जैन टीम के अधिकारी भी मौजूद है। भोपाल से आई टीम ने सप्त ऋषियों के पेडल स्टैंड पर चढ़कर जांच की और सभी मूर्तियों की भी जांच की जा रही है । सप्तर्षियों की मूर्तियों के टूटने के मामले में कांग्रेस शुरू से भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है और आंदोलन को लेकर मुखर है। मामले को लेकर लोकायुक्त भोपाल ने स्वयं मामला संज्ञान में लिया था। आज जांच करने टीम उज्जैन पहुंची । टीम के साथ उज्जैन स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी हैं । टीम के अधिकारियों से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने चर्चा करने से इंकार कर दिया ।

वीडियो ।