उज्जैन । नगर पालिका निगम की एमआईसी का आज नए सिरे से गठन हो गया है। इस गठन में पुराने एमआईसी सदस्यों के विभाग का फेरबदल भी किया गये हैं और 5 नए सदस्यों को इसमें शामिल किया गया है।
करीब 10 महीने पहले भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद एमआईसी बनाई थी इस एमआईसी में मात्र 5 सदस्यों को स्थान दिया गया था बाकी के 5 स्थान खाली रखे गए थे. जिन पांच पार्षदों को स्थान दिया गया था उनमें शिवेंद्र तिवारी रजत मेहता दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी सुगन बाबूलाल वाघेला और योगेश्वरी राठौर शामिल थे इन 5 नामों को शामिल करने के बाद एमआईसी का गठन नहीं किया गया था क्योंकि भाजपा में गुटबाजी जोरों पर है विधायक जो नाम दे रहे थे वह महापौर को पसंद नहीं आ रहे थे और महापौर जो नाम कह रहे थे वह विधायकों की पसंद के नहीं थे ऐसे में एमआईसी का गठन उलझा पड़ा था. अब क्योंकि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं इसलिए संगठन स्तर पर ऊपर से दबाव बना हुआ था पिछले दिनों हुई मीटिंग में भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी आलोक शर्मा ने जल्दी एमआईसी गठन करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में अब एमआईसी का गठन किया गया है एम आई सी के गठन पांच पार्षदों को और शामिल किया गया है इन पार्षदों में प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कुवॉल अनिल गुप्ता शामिल है पूर्व एमआईसी मेंबरों का विभाग भी चेंज किए गए हैं।