फिल्म एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सोमवार सुबह उज्जैन पहुंच कर महाकाल मंदिर के दर्शन किए थे श्रीमती सुनीता आहूजा ने भगवान महाकाल को गर्भ गृह से जल अर्पित किया था गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा जब उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंची तो उनके कंधे पर एक बड़ा हैंड बैग टंगा था । यह बैग गोविंदा की पत्नी के साथ महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार से होता हुआ सुरक्षाकर्मियों के सामने महाकाल मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचा। गोविंदा की पत्नी ने इस बैग को कंधे पर टांग कर ही पूजन अर्चन किया और शिवलिंग को जल अर्पित किया था । सुरक्षा में हूई बड़ी चूक को लेकर मामले में आज सुबह महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि दर्शन के समय के फोटो देखने के बाद उस वक्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जवाब आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी ।