पुलिस विभाग से बर्खास्त एक प्रधान आरक्षक ने स्वयं के सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के नीमच निवासी गोविंद सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से आज सुबह स्वयं के सर में गोली मारकर आज सुबह आत्महत्या कर ली। नीमच पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के हिरासत में भागने के मामले में जांच के बाद प्रधान आरक्षक को बर्खास्त किया गया था। आत्महत्या क्यों की गई इस मामले में जांच की जाएगी।