उज्जैन के बड़नगर रोड पर अप्रैल माह में पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय शिव पुराण कथा में लाखों श्रद्धालु देशभर से उज्जैन पहुंचे थे इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ भीड़ में चोरी की घटनाओं की वारदात हुई थी, जिसमें सोने की चैन, मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल की चोरियां थी। कई श्रद्धालुओं द्वारा तो रिपोर्ट दर्ज ही नहीं कराई गई। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान और कथा के बाद महाकाल थाने में इस तरह के 1 दर्जन से अधिक आवेदन आए थे। जांच के बाद पुलिस अब मामले दर्ज कर रही है। महाकाल पुलिस ने 7 तारीख को एक मंगलसूत्र चोरी के आवेदन पर चोरी का मामला दर्ज किया है। चिमनगंज मंडी क्षेत्र की कॉलोनी तृप्ति सैफरान निवासी श्वेता बाई पति जय भुवन सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर 20 ग्राम सोने के मंगलसूत्र की रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भंडारे में खाना खाते समय उनके गले से किसी ने मंगलसूत्र चोरी कर लिया था ।