उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत भारत सरकार की मान्यता प्राप्त कंपनी द्वारा घटिया फिचर्स लगाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंपनी के लिए शिकायत पत्र लिखा गया है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं का इस तरह की कंपनियां नाम खराब कर रही है।

उज्जैन नगर निगम के प्रकाश विभाग समिति प्रभारी रजत मेहता द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को ई.ई.एस.एल. कंपनी के संबंध में पत्र लिखा गया है पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार की महत्वकांक्षा अनुसार उर्जा बचत को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत बचत अंतर्गत उज्जैन शहर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी ई.ई.एस.एल. की कंपनी के माध्यम से शहर मे एनर्जी सेविंग एल.ई.डी. फिक्चर्स सी.सी.एम.एस. स्थापित किये गये थे कंपनी द्वारा जो फिक्चर्स लगाये गये हैं वे यथोचित मानक के न होकर निम्न स्तर के है। उक्त फिक्चर्स बार बार खराब हो जाते हैं तथा उनकी संधारण सामग्री भी कंपनी द्वारा विभाग को उपलब्ध नहीं कराई जाती है। प्रकाश विभाग प्रभारी रजत मेहता ने बताया कि उक्त संबंध मे मेरे द्वारा पूर्व में सभी संबंधित विभाग व भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय को भी लिखित में अवगत कराया गया है जिसमें उक्त कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर दण्डित करने का निवेदन किया गया है, किन्तु वर्तमान में अब तक उपरोक्त कंपनी के विरुद्ध किसी भी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।