शनिवार को इंदौर में पिता और तीन बच्चों को कार से रौंदने वाले व्यापारी को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट के बाद स्क्रैप व्यापारी विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे उज्जैन से उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट में पिता-पुत्र की मौत हुई थी, जबकि दो बच्चे गंभीर घायल हुए थे जो इंदौर के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर छोड़ दिया था ।
कार चालक अजीत लालवानी इंदौर में स्टील स्क्रैप का बड़ा व्यापारी है । शनिवार की रात अजीत लालवानी इंदौर में पार्टी कर शराब पीकर लौट रहा था। इसके बाद चलती कार में भी अजीत लालवानी और शराब पी रहा था लालवानी ने अधिक नशे की हालत में सड़क पर सामने से आ रही एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर संदीप गुप्ता और उनके बेटे की मौत हो गई थी। वहीं दो बच्चे घायल हो गए थे। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे छोड़ दिया था। इस मामले में परिजनों के विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद आरोपी लालवानी पर कानूनी धाराएं बढ़ाई गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस ने टीमें रवाना की थी ।
आरोपी अजीत लालवानी विदेश भागने की फिराक में था। वह इंदौर से उज्जैन रुक कर छुपते हुए भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए निकला था। आरोपी लालवानी उज्जैन के फ्रीगंज स्थित अपने दोस्त के घर रुका हुआ था कल देर रात पुलिस ने पुख्ता जानकारी के बाद लालवानी को गिरफ्तार किया और अपने साथ इंदौर ले गई।