उज्जैन में सुरक्षा की दृष्टि से अब पुलिस ने महाकाल क्षेत्र सहित शहर की सभी होटलों धर्मशाला और यात्री गृहों को सख्त निर्देश दिए हैं कि होटल संचालक प्रतिदिन सुबह हर रोज की होटल की जानकारी रजिस्टर सहित थाने पर लाकर उसकी एंट्री सुबह थाने पर कराई जाएगी साथ ही एक फोटो कॉपी भी लाई जाएगी जो होटल के रजिस्टर में यात्री के रुकने की एंट्री दर्ज है। होटल संचालक को थाने पर पूरी जानकारी देना होगी यात्री कहां से आया था कब आया था कितने यात्री थे और कब होटल खाली कर कर गए। सभी होटल संचालकों की सूची महाकाल थाने सहित सभी थानों पर बना ली गई है रोज प्रतिदिन सुबह 7 बजे से इंट्री करने के लिए एक प्रधान आरक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिसके द्वारा समस्त जानकारी दर्ज कर हर दिन अधिकारियों को कंट्रोल रुम भैजी जाती है ।
महाकाल थाने पर होटलों में रुके यात्रियों के एंट्री करने वाले प्रधान आरक्षक ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7 से 11 तक एंट्री का टाइम है इस दौरान 400 से 500 यात्रियों की सूची प्रतिदिन पहुंच रही है । होटल संचालक जानकारी नहीं देता उसे फोन लगाया जाता है एक बार के बाद लापरवाही की जाती है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाती है । थानों में होटलों की जानकारी के लिए अलग से डेस्क भी बनाई गई है ।