उज्जैन के बड़नगर रोड पर टोल टैक्स नाके के पास सड़क किनारे खुले में एक नाग नागिन का जोड़ा नृत्य करता रहा । नाग-नागिन का काफी लंबा और बड़ा जोड़ा देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और नाग नागिन के नृत्य को आते जाते राहगीर अपने मोबाइल में कैद करते रहे इस दौरान बड़नगर रोड पर काफी वाहनों की लाइन लग गई । यह क्षेत्र सिंहस्थ क्षेत्र और पंचकोशी यात्रा का प्रमुख मार्ग है । कुछ देर बाद यह नाग नागिन का जोड़ा लापता हो कर चला गया ।
वीडियो ।