उज्जैन ।
इंदौर में न्यूजीलैंड के साथ क्रिकेट मैच के पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल। खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, सहित भारतीय क्रिकेट स्टाफ ने भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर विधि विधान के साथ बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । खिलाड़ियों के साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी आरती में शामिल हुए । दर्शन के बाद क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कहा कि महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे उज्जैन आ कर बहुत अच्छा लगा बाबा महाकाल से हमारे साथी कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत के स्वास्थ सुधार एवं शीघ्र ही ठीक होने की कामना की है। वैसे वह रिकवर हो रहा है लेकिन शीघ्र ठीक हो यही कामना है। क्रिकेट खिलाड़ियों का महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सम्मान भी किया गया ।

आज सुबह की आरती में तीन क्रिकेट खिलाड़ियों सहित भारतीय टीम के स्टाफ सहित 25 सदस्य शामिल हुए थे ।