उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में आर बी झोन के पास आज शाम को एक लड़का लड़की बाइक पर आए और रोड के साइड में खड़ी गाड़ियों के पास रुक गए चंद मिनटों में लड़के ने पास में खड़ी बाइक की बैटरी निकाली और पीछे बैठी लड़की के बैग में बैटरी रख दी। फिर दोनों ने आसपास देखा और बाइक से रफूचक्कर हो गए यह काम दोनों ने इतनी चालाकी से किया कि रोड पर आने जाने वालों को कुछ पता ही नहीं चला यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और यह वीडियो वायरल हो गया ।
सीसीटीवी वीडियो ।