मध्य प्रदेश के धार जिले में कल देर शाम तीन मासूम बच्चियों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि बच्चियों को लेकर उनकी मां साथ में गई थी पुलिस को लगा कि मां ने भी कुएं में कूदकर आत्महत्या की है काफी देर सर्चिंग के बाद जब लाश नहीं मिली तो पुलिस ने अन्य स्थानों पर खोज-बीन शुरू की। आज जब बच्चियों की मां मिली तो पुछताछ में जो घटनाक्रम और कारण सामने आया वह सबको चौंकाने वाला था ।
धार जिले के सरदारपुर के श्यामपुरा ठाकुर गांव में मंगलवार को मिले तीन बच्चियों के शव के बाद सनसनी फैल गई थी।
पुलिस को बच्चियों की मां की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि
मां रजनी ने ही उनकी हत्या की थी। गांव में एक बच्ची का शव कुएं के पास और दो के शव कुएं के अंदर मिले थे। पुलिस के अनुसार महिला ने अंधविश्वास में उनकी हत्या कर दी थी । रजनी किसी तांत्रिक के संपर्क में थी,
बच्चियों की मां रजनी भी लापता थी, जिसे खोजने के लिए पुलिस ने देर रात तक कुएं को खाली करवाकर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
बुधवार सुबह वह टांडा खेड़ा गांव में मिल गई, उससे पूछताछ करने के लिए एसडीओपी रामसिंह मेडा सहित पुलिस बल वहां पहुंचा। जहां रजनी ने बताया कि उसने ही तीनों बच्चियों की हत्या की है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार महिला ने अंधविश्वास के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच पड़ताल कर रही है। जिस तांत्रिक के कहने पर यह घटनाक्रम को अंजाम दिया है पुलिस उसे भी गिरफ्तार करेगी ।