मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक गाय ने अनोखे बछड़े को जन्म दिया है। जो शेर के बच्चे जैसा दिखाई दे रहा है। ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं डॉक्टर इसे गर्भाशय की समस्या बता रहे हैं।

मध्यप्रदेश के बेगमगंज के गोरखा गांव में मंगलवार की सुबह 8 बजे किसान नत्थू लाल शिल्पकार की गाय ने शेर के बच्चे के आकार जैसे बछड़े को जन्म दिया । बछड़े के शरीर का आकार और पंजे हुबहू शेर के समान है । यह बात जब आस-पास के गांव में फैली तो बछड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई ।
गाय ने जिस बछड़े को जन्म दिया वह करीब आधा घंटे बाद खत्म हो गया लेकिन गाय स्वस्थ है। शेर के आकार वाले मृत बछड़े को देखने के लिए गोरखा गांव दूरदराज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कुछ ही देर में बछड़े का वीडियो भी वायरल हो गया ।

वीडियो ।